RSMSSB JEN Vacancy 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । बोर्ड ने राजस्थान जेईएन भर्ती 2024 के लिए 1111 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से 27 दिसंबर 2024 तक भरे जाएंगे ।
बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अभियंताओं के रिक्त पदों हेतु संबंधित विभाग/बोर्ड के समक्ष वर्णित संबंधित भर्ती सेवा नियम/उपविधियों के प्रावधानों यथा संशोधित एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र के संवर्गों में निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र मे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से विज्ञापन में वर्णित शर्तों एवं निर्बन्धनों के अध्याधीन ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं :-
RSMSSB JEN Vacancy 2024 आवेदन शुल्क
एकबारीय पंजीयन शुल्कः- कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करावें।
(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये 600/-
(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु- रूपये 400/-
(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु रूपये 400/-
RSMSSB JEN Vacancy 2024 पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यताः-
(1) कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) (डिग्रीधारी) के पद हेतु:- भारत में विधि द्वारा संस्थापित किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।
(2) कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) (डिप्लोमाधारी) के पद हेतु :- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट के प्रयोजन के लिए हो।
(3) कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) (डिग्रीधारी) के पद हेतु :- भारत में विधि द्वारा संस्थापित किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्था से विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।
(4) कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) (डिप्लोमाधारी) के पद हेतु :- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट के प्रयोजन के लिए हो।
(5) कनिष्ठ अभियन्ता (यांत्रिक/ विद्युत) (डिग्रीधारी) के पद हेतु:- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से यांत्रिक/विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।
(6) कनिष्ठ अभियन्ता (यांत्रिक/ विद्युत) (डिप्लोमाधारी) के पद हेतु :- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से यांत्रिक/ विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त यांत्रिक/ विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट के प्रयोजन के लिए हो।
(7) कनिष्ठ अभियन्ता (यांत्रिक) (डिग्रीधारी) के पद हेतु :- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से यांत्रिक अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।
(8) कनिष्ठ अभियन्ता (यांत्रिक) (डिप्लोमाधारी) के पद हेतु – किसी मान्यता प्राप्त संस्था से यांत्रिक अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त यांत्रिक अभियांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट के प्रयोजन के लिए हो।
(9) कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल / कृषि) (डिग्रीधारी) (पंचायती राज विभाग) के पद हेतु :- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से सिविल / कृषि अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।
सभी पदों के लिए – देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
RSMSSB JEN Vacancy 2024 आयु सीमा
आयुः- आवेदक 1, जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, परन्तु राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक एफ.7/6/ कार्मिक/क-11/2008 दिनांक 23.09.2008 के अनुसार “जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नहीं दी जावेगी।
स्पष्टीकरणः सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वायत्त शासन विभाग के लिये कनिष्ठ अभियंता के पदों पर पूर्व भर्ती में आयु की गणना 01.01.2023 के अनुसार की गई थी। उपरोक्तानुसार इन विभागों के पदों के लिये समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 01 वर्ष की और छूट दी जाएगी। जल संसाधन विभाग, राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचायती राज विभाग के लिये कनिष्ठ अभियंता के पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन विगत 03 वर्ष में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की और छूट दी जाएगी।
RSMSSB JEN Vacancy 2024 ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अवधिः-
(क) यदि आवेदक द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.), नेट बैंकिंग, ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिनांक 28.11.2024 से दिनांक 27.12.2024 को रात्रि 23.59 बजे तक जमा कराया जा सकता है।
ख) ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 28.11.2024 से दिनांक 27.12.2024 को रात्रि 23.59 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर भरें जा ( सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा)। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे।
RSMSSB JEN Exam Date 2024 परीक्षा आयोजन :-
बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अभियंता के उक्त पदों पर भर्ती कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) / टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT)/ऑफलाईन (ओ.एम.आर.) आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है। बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्री/ डिप्लोमा), कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिग्री/ डिप्लोमा), कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिग्री/डिप्लोमा), कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/ विद्युत) (डिग्री/ डिप्लोमा) के पदों पर भर्ती परीक्षा दिनांक 06.02.2025 से 11.02.2025 तक अलग-अलग आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है।
पंचायती राज विभाग के कनिष्ठ अभियंता (सिविल/कृषि) (डिग्री) के पदों पर परीक्षा अलग से आयोजित करवाई जावेगी, जिसकी परीक्षा के संबंध में बोर्ड द्वारा यथासमय पृथक से सूचित किया जावेगा। बोर्ड द्वारा एक से अधिक चरणों में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जावेगा तो उसमें सामान्यकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाई जावेगी।
RSMSSB JEN Vacancy 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाईन ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल http://rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा http://rssb.rajasthan.gov.in पर Recruitment Advertisement पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.inसे Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।
इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम OTR (One Time Registration) टैब पर अपनी श्रेणी (Unreserved (UR) अथवा Reserved (EWS/OBC-NC/MBC-NC/SC/ST/SAH)) श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) के समय भरी गई श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य के अनुरूप ही Options भरने हेतु मिलेंगें। अतः अभ्यर्थी OTR (One Time Registration) प्रक्रिया को सावधानी से भरें। OTR प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी SSO के माध्यम से आवेदन कर सकेगा। आवेदक को आवेदन पत्र में नवीनतम फोटो (01 माह से अधिक पुरानी न हो) अपलोड की जानी आवश्यक है। आवेदक को ऑनलाईन आवेदन में दृश्य चिन्ह (visible mark) भरना अनिवार्य है।
RSMSSB JEN Vacancy 2024 Links
RSMSSB JEN Vacancy 2024 Form Link: Click Here
RSMSSB JEN Vacancy 2024 Notification: Click Here
Read Also: RSMSSB JEN Syllabus in Hindi 2024 राजस्थान जूनियर इंजीनियर सिलेबस हिन्दी में जारी, यहाँ से करे चेक